ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसी'धरोहर' में बिखेरी भारतीय संस्कृति की छटा

'धरोहर' में बिखेरी भारतीय संस्कृति की छटा

बाबतपुर स्थित सरस्वती हायर एजुकेशन ऑफ टेक्नोलॉजी (शीएट) में रविवार को वार्षिकोत्सव 'धरोहर' में छात्र छात्राओं ने भारत की विविधता को दिखाते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस...

बाबतपुर स्थित सरस्वती हायर एजुकेशन ऑफ टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करतीं छात्राएं।
1/ 2बाबतपुर स्थित सरस्वती हायर एजुकेशन ऑफ टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करतीं छात्राएं।
छात्राओं ने विविध कार्यक्रमों से मोह लिया दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों का मन।
2/ 2छात्राओं ने विविध कार्यक्रमों से मोह लिया दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों का मन।
बाबतपुर (वाराणसी)। हिन्दुस्तान संवादSun, 25 Feb 2018 07:04 PM
ऐप पर पढ़ें


बाबतपुर स्थित सरस्वती हायर एजुकेशन ऑफ टेक्नोलॉजी (शीएट) में रविवार को वार्षिकोत्सव 'धरोहर' में छात्र छात्राओं ने भारत की विविधता को दिखाते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

इस दौरान छात्रों ने जातपात, भेदभाव व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ समेत अनेक नाटक की प्रस्तुति से लोगों को जागरूक किया। छात्राओं ने भारतीय संस्कृति पर नृत्य की प्रस्तुति की। इसमें राजस्थानी लोकनृत्य, गणेश वंदना को खूब सराहा गया। इसके अलावा छात्राओं ने फिल्मी गीतों पर ठुमके लगाये। इस दौरान मेधावियों को सम्मानित किया गया। 

मुख्य अतिथि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के कुलपति प्रो.योगेंद्र सिंह ने कहा शिक्षित एवं संस्कारिक युवा ही धरोहर के रक्षक होते हैं। विशिष्ट अतिथि संस्था के मुख्य ट्रस्टी जगदीश सिंह ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में होने के बावजूद कॉलेज का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। कार्यक्रम का संचालन हर्षिता पांडेय व प्रियंका सिंह ने स्वागत किया। इस दौरान प्रिंसिपल डॉ. संतोष कुमार सिंह व प्रिंसिपल पॉलटेक्निक संतोष उपाध्याय, पूर्व मंत्री वीरेन्द्र सिंह, प्रो. राजीव शुक्ला, आलोक द्विवेदी, अशोक यादव, विनोद कुमार सिंह, डॉ ललित कुमार वर्मा आदि रहे। 

100 को मिली नौकरी

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कंपनियों की ओर से कैम्पस सलेक्शन का आयोजन किया गया था। इसमें 100 से अधिक छात्रों को नियुक्ति पत्र भी दिया गया। साथ ही पूर्वांचल भर से आए अध्यापक व अध्यापिकाओं को सम्मानित किया गया। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें