चार विधाओं के 11 कलाकार एक साथ देंगे प्रस्तुति
Varanasi News - वाराणसी में 30 दिसंबर को भारतीय शास्त्रीय वाद्यवृन्द का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में 11 कलाकार सरोद, सितार, गिटार और तबले की प्रस्तुति देंगे। यह कार्यक्रम श्रीधाम वृंदावन के आलोक कृष्ण गोस्वामी...

वाराणसी, मुख्य संवाददाता। श्रीठाकुर राधा माधव लाल ट्रस्ट की ओर से 30 दिसंबर को भारतीय शास्त्रीय वाद्यवृन्द का आयोजन किया जाएगा। ठठेरी बाजार स्थित शेरवाली कोठी में शाम 07 बजे से वादन की चार विधाओं के 11 कलाकार एक साथ मंच पर प्रस्तुति देंगे।
कार्यक्रम के आयोजक एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष शचि कुमार साह ने बताया कि श्रीधाम वृंदावन के आलोक कृष्ण गोस्वामी महाराज की प्रेरणा से यह कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें भारतीय शास्त्रीय संगीत के सरोद, सितार, गिटार एवं तबले की ताल कचहरी से युगल सरकार की स्वराधना होगी। वाद्यवृंद गुरु पं. सिद्धार्थ रॉय चौधरी के निर्देशन में सरोद पर सुप्रिया गोस्वामी, पल्लवी नंदी, सुवनकर, महित मित्रा, सितार पर सिद्धार्थ मुखर्जी, प्रबाहन सुर, सार्थक करमारकर, गिटार पर धनिष्ठा गौतम एवं तबला पर स्वर्णा करमारकर, अविक गोस्वामी अभिक गोस्वामी प्रस्तुतियां देंगे। कलाकारों का संयोजन गोकुल संगीतायन के हरिनारायण सारडा ने किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।