ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीवाराणसी एयरपोर्ट पर आयकर विभाग ने 2 करोड़ के सोने के गहने पकड़े

वाराणसी एयरपोर्ट पर आयकर विभाग ने 2 करोड़ के सोने के गहने पकड़े

आयकर विभाग ने मंगलवार को हवाई अड्डे पर मुंबई से बनारस पहुंचे एक दंपति के पास से करीब आठ किलोग्राम सोने के आभूषण पकड़ा।  मुम्बई से आयकर विभाग की सूचना पर हवाई अड्डे पर पहुंची टीम ने दोपहर तक...

वाराणसी एयरपोर्ट पर आयकर विभाग ने 2 करोड़ के सोने के गहने पकड़े
बाबतपुर (वाराणसी) हिन्दुस्तान संवादTue, 20 Mar 2018 09:43 PM
ऐप पर पढ़ें

आयकर विभाग ने मंगलवार को हवाई अड्डे पर मुंबई से बनारस पहुंचे एक दंपति के पास से करीब आठ किलोग्राम सोने के आभूषण पकड़ा। 

मुम्बई से आयकर विभाग की सूचना पर हवाई अड्डे पर पहुंची टीम ने दोपहर तक सराफा कारोबारी रतन सेठ व पत्नी सोनल सेठ से टर्मिनल भवन के वीआईपी लाउंज में पूछताछ करते रहे। ये दंपति स्पाइसजेट के विमान एसजी 704 से पहुंचे हैं। 

कारोबारी फूलपुर थाना क्षेत्र के थाने रामपुर का निवासी है। आयकर विभाग के अधिकारियों ने सुमन सेठ को पूछताछ के बाद छोड़ दिया है और रतन सेठ को आयकर भवन ले जाकर पूछताछ कर रहे हैं। 

पूछताछ में सामने आया है कि जौनपुर में 22 मार्च को नई थोक आभूषण की दुकान का उद्घाटन होना है। यह आभूषण उसी के लिये है। कारोबारी रतन सेठ की कठिरांव और पिंडरा सहित ठाणे में रिटेल आभूषण की दुकान है। प्रारंभिक तौर पर आभूषणों की कीमत दो करोड़ रुपये है। आयकर विभाग ने सोना सीज कर दिया है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें