ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीदादर में कुलियों ने बेची सीट, यात्री को पीटा

दादर में कुलियों ने बेची सीट, यात्री को पीटा

बनारस से देश के अलग महानगरों की ओर जाने वाली हर ट्रेन में इन दिनों सीट के लिए मारामारी है। बनारस कैंट स्टेशन पर रेलअधिकारियों की मिलीभगत से कुली और अनाधिकृत लोग सीट बेचने का 'कारोबार' कर रहे हैं।...

दादर में कुलियों ने बेची सीट, यात्री को पीटा
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीTue, 11 Jul 2017 11:05 PM
ऐप पर पढ़ें

बनारस से देश के अलग महानगरों की ओर जाने वाली हर ट्रेन में इन दिनों सीट के लिए मारामारी है। बनारस कैंट स्टेशन पर रेलअधिकारियों की मिलीभगत से कुली और अनाधिकृत लोग सीट बेचने का 'कारोबार' कर रहे हैं। मंगलवार सुबह दादर में कुलियों ने जरनल बोगी में दर्जनों सीटें बेच दी और रुपये नहीं देने पर यात्री से मारपीट कर दी। यात्री ने स्टेशन मैनेजर से शिकायत की तो उसे महानगरी से भेजकर मामले को शांत कर दिया। बनारस कैंट स्टेशन पर रेलअधिकारियेां ने सरकारी वेतन के साथ रिजर्वेशन और जनरल कोच में सीट बेचने का कारोबार शुरू कर दिया है। रेल अधिकारियों की शह पर अनाधिकृत लोगों का स्टेशन में बसेरा है। जो सुबह से लेकर रात तक ट्रेनों में सीटें बेचते हैं। मंगलवार को शिवपुर के निवासी रामासरे प्रजापति बनारस से मुंबई जा रहे थे। वे दादर के सामान्य यात्री कोच में बैठै तो एक युवक ने खुद को कुली बताते हुए उन्हें उठा दिया। जब विरोध किया तो 100 रुपये प्रति सीट देने की मांग की। यात्री रामासरे ने सामान्य सीटों पर अतिरिक्त रुपये नहीं दिए तो कुलियों ने मिलकर उससे मारपीट की और ट्रेन से उतार दिया। यात्री को अन्य किसी भी बोगी में चढ़ने नहीं दिया। इसके बाद यात्री ने स्टेशन पर जमकर हंगामा किया और रेल अधिकारियेां से शिकायत भी की। यात्री रामासरे प्रजापित ने वरिष्ठ स्टेशन मैनेजर एके पाण्डेय से मामले की शिकायत की तो उन्होंने औपचारिक जानकारी लेकर जांच की बात कही। तब तक ट्रेन रवाना हो गई और कुली बनकर वसूली करते अनाधिकृत लोग भी दादर एक्सप्रेस से दूसरी ट्रेन पर वसूली करने लगे। मामला तूल पकड़ता देख स्टेशन मैनेजर ने यात्री को महानगरी से मुंबई के लिए रवाना कर दिया। इस संबंध में स्टेशन मैनेजर एके पाण्डेय का कहना है कि शिकायत आई थी और मामले की जांच कराई जा रही है। फोटो ट्रेन

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें