Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsIMS BHU First Batch for AIIMS Training Begins January 27

आईएमएस से 27 को एम्स दिल्ली जाएगा पहला बैच

Varanasi News - आईएमएस बीएचयू का पहला बैच 27 जनवरी को एम्स दिल्ली में प्रशिक्षण के लिए जाएगा। इसमें चार विभागों के चार-चार रेजिडेंट और एक फैकल्टी शामिल होंगे। रेजिडेंट 15 दिन जबकि फैकल्टी एक महीने का प्रशिक्षण लेंगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 23 Jan 2025 02:48 AM
share Share
Follow Us on
आईएमएस से 27 को एम्स दिल्ली जाएगा पहला बैच

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। ‘एम्स लाइक के तहत आईएमएस बीएचयू का पहला बैच 27 जनवरी को एम्स दिल्ली में प्रशिक्षण लेने जाएगा। इसमें गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी, पीडियाट्रिक सर्जरी, नेफ्रोलॉजी और सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के चार-चार रेजिडेंट और एक फैकल्टी होंगे। फैकल्टी एक महीने और रेजीडेंट 15 दिन प्रशिक्षण लेंगे। इनके नाम भी एम्स और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेज दिए गए हैं। पहले बैच का प्रशिक्षण 27 फरवरी को खत्म होगा। इसके बाद इन्हे सर्टिफिकेट मिलेगा। इसके बाद दूसरा बैच वहां पर प्रशिक्षण के लिए जाएगा।

एम्स में प्रशिक्षण के लिए बीएचयू में आठ सूची बनी है। सभी को अलग-अलग बैच में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। वहां पर स्किल लैब, पेशेंट केयर, रोबोटिक सर्जरी सहित अन्य का प्रशक्षिण लेंगे। इसके अलावा आईएमएस का करीब 1500 करोड़ रुपये का वार्षिक बजट का प्रस्ताव भी तैयार हुआ है। हालांकि अभी इस पर बीएचयू के कार्यवाहक कुलपति प्रो. संजय कुमार और आईएमएस निदशेक प्रो. एसएन संखवार की सहमति बाकी है। ऐसे में गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय को यह भेजा जाएगा। आईमएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने कहा कि प्रशिक्षण के लिए सूची तैयार हो गई है। इसके साथ ही बजट गुरुवार तक मंत्रालय को भेजा जाएगा।

लगातार बढ़ रहा है बीएचयू का बजट

आईएमएस बीएचयू का बजट लगातार बढ़ रहा है। वर्ष 2018-19 में 175 करोड़ रुपये था। 2022-23 में बजट बढ़कर 341 करोड़ रुपय तक पहुंच गया। वहीं 2023-24 में 350 करोड़ रुपये बजट मिला था। 2024-25 में 225 करोड़ रुपये बजट मिला है। ऐसे में अब स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन वित्तीय प्रभाग होने के बाद आईएमएस को एक हजार करोड़ रुपये से अधिक सालाना बजट मिलने की उम्मीद है। इसका फायदा मरीजों को मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें