कम लागत में अधिक बिजली उत्पादन करेगा नया सोलर प्लांट
आईआईटी बीएचयू के शोधकर्ताओं ने सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए एक नई तकनीक विकसित की है। यह सोलर चिमनी पॉवर प्लांट कम लागत में अधिक बिजली उत्पन्न करेगा। इस अनुसंधान को भारत सरकार द्वारा पेटेंट मिला है। इसमें...
वाराणसी,मुख्य संवाददाता। आईआईटी बीएचयू के यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग के शोधकर्ताओं ने सौर ऊर्जा उत्पादन में उन्नत सोलर एनर्जी प्लांट की नई तकनीक की खोज की है। यह नई डिजाइन का सोलर प्लांट पहले से चले आ रहे सोलर प्लांट से कम लागत में लग जाएगा और अधिक बिजली उत्पादन भी करेगा। इस अनुसंधान को भारत सरकार की ओर से पेटेंट प्रदान किया गया है।
इस सोलर चिमनी पॉवर प्लांट में नवाचार इसके अनूठे इनलेट और कलेक्टर डिज़ाइन में निहित है। बेल-माउथ आकार का इनलेट और संकुचित कलेक्टर मिलकर वायु वेग को बढ़ाते हैं। इससे अधिक बिजली उत्पादन होता है। यह प्रगति पिछले डिज़ाइनों से एक महत्वपूर्ण प्रस्थान को चिह्नित करती है, जो वायु प्रवाह गतिकी का पूरा लाभ उठाने में सक्षम नहीं थे।
रिसर्च टीम का नेतृत्व कर रहे मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि इस नवीन सोलर चिमनी पॉवर प्लांट डिज़ाइन में विशेष रूप से निर्मित इनलेट आकार और एक संकुचित कलेक्टर शामिल है। इन सुधारों से वायु प्रवाह बढ़ता है। इससे टरबाइन की गति और बिजली उत्पादन में वृद्धि होती है। साथ ही, अनुकूलित वायु प्रवाह गति के साथ यह नया डिज़ाइन ऊर्जा उत्पादन काफी हद तक बढ़ाता है। ग्रामीण और दूरदराज के गांवों की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने का एक आदर्श समाधान है। इस डिज़ाइन की बढ़ी हुई दक्षता सुनिश्चित करती है कि समान परिचालन लागत पर अधिक बिजली उत्पन्न की जा सके।
महत्वपूर्ण कदम है यह नवाचार
प्रो. ओमप्रकाश सिंह बताते हैं कि यह डिज़ाइन सोलर चिमनी पॉवर प्लांट के प्रमुख घटकों को अनुकूलित करके सूर्य की गर्मी से बिजली उत्पादन के लिए एक अधिक कुशल और कम लागत वाला समाधान प्रदान करता है। यह नवाचार दुनिया भर में समुदायों के लिए नवीकरणीय ऊर्जा को अधिक सुलभ और स्थाई बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस नए सोलर चिमनी पॉवर प्लांट डिज़ाइन को जनसामान्य के उपयोग के लिए तैयार करने को पर्याप्त मात्रा में प्रारंभिक निवेश की आवश्यकता है। हालांकि यह डिज़ाइन अधिक कुशल है फिर भी इसके लिए सोलर कलेक्टर और चिमनी के लिए पर्याप्त भूमि की आवश्यकता होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।