ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीसील वुजूखाने प्रकरण को लेकर हिंदू पक्ष पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

सील वुजूखाने प्रकरण को लेकर हिंदू पक्ष पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

ज्ञानवापी प्रकरण में वुजूखाने सील करने के आदेश की समय सीमा खत्म होते देख हिंदू पक्ष सोमवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। वकील विष्णुशंकर जैन ने प्रार्थना...

सील वुजूखाने प्रकरण को लेकर हिंदू पक्ष पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,वाराणसीTue, 01 Nov 2022 02:00 AM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली/वाराणसी, हिटी। ज्ञानवापी प्रकरण में वुजूखाने सील करने के आदेश की समय सीमा खत्म होते देख हिंदू पक्ष सोमवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। वकील विष्णुशंकर जैन ने प्रार्थना पत्र देकर 12 नवम्बर की समय सीमा की जानकारी देते हुए कोर्ट से सुनवाई करने का अनुरोध किया है। अदालत इस प्रकरण में 10 नवम्बर को सुनवाई करेगी।

मई में कोर्ट कमीशन की कार्यवाही के दौरान ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग जैसी आकृति मिली थी। तब हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णुशंकर जैन ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी देकर बताया कि यह आकृति पूरे प्रकरण में महत्वपूर्ण साक्ष्य साबित हो सकती है। लिहाजा, इसका संरक्षण नितांत आवश्यक है। सुप्रीम कोर्ट ने 17 मई को आकृति वाले स्थल वुजूखाने को सील करने का आदेश दिया था। साथ ही कहा था कि निचली अदालत में केस की मेरिट पर निर्णय आने से आठ हफ्ते तक संरक्षित रखा जाएगा। जिला जज की अदालत से 12 सितम्बर को केस के मेरिट पर फैसला आने के बाद आठ हफ्ते का समय 12 नवम्बर तक है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें