Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsHeroic Action Saves Life of Mentally Ill Man at Lohata Station

मालगाड़ी पर चढ़ा विक्षिप्त, एसएस की तत्परता से बची जान

Varanasi News - लोहता स्टेशन पर शनिवार को स्टेशन अधीक्षक आरके राणा ने विक्षिप्त अधेड़ की जान बचाई। उन्होंने समय पर कंट्रोल रूम को सूचना देकर ओएचई में विद्युत आपूर्ति रोकवाई। रेलवे सुरक्षा बल ने विक्षिप्त को सुरक्षित...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 25 Jan 2025 07:53 PM
share Share
Follow Us on
मालगाड़ी पर चढ़ा विक्षिप्त, एसएस की तत्परता से बची जान

लोहता, संवाद। लोहता स्टेशन पर शनिवार दोपहर स्टेशन अधीक्षक (एसएस) की तत्परता से एक विक्षिप्त अधेड़ की जान बच गई। एसएस ने समय रहते कंट्रोल रूम को सूचना देकर ओएचई (ओवर हेड इक्विपमेंट) में विद्युत आपूर्ति रोकवाई।

शनिवार दोपहर में भदोही की ओर से आ रही मालगाड़ी में पहले से ही एक विक्षिप्त ऊपर बैठा था। जब मालगाड़ी लोहता स्टेशन पर पहुंची तो तो स्टेशन अधीक्षक आरके राणा की नजर उसपर पड़ गई। उन्होंने तत्काल कंट्रोल रूम को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने विक्षिप्त को नीचे उतारा। इस दौरान लगभग 10 मिनट के लिए बिजली आपूर्ति बंद रही। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि इससे अन्य ट्रेनों के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें