Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीHeavy Rain Causes Traffic Chaos and Waterlogging in Varanasi

बारिश ने दी राहत, जलभराव बना आफत

वाराणसी में तेज बारिश के बाद जलभराव से लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई इलाकों में यातायात बाधित हुआ, जिससे मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में कठिनाई हुई। खराब सड़कों और मैनहोल की मरम्मत न...

बारिश ने दी राहत, जलभराव बना आफत
Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 5 Sep 2024 06:17 PM
हमें फॉलो करें

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता आधे घंटे की तेज बारिश के बाद ¦गुरुवार को उमस भरी गर्मी से लोगों काफी राहत मिली। लेकिन ये राहत उन लोगों के लिए आफत में बदल गई, जिनका जलभराव के कारण आवागमन मुश्किल हो गया। कई इलाकों में जलभराव के कारण जाम की स्थिति रही। कोई ट्रेन नहीं पकड़ सका तो किसी को अपने मरीज को अस्पताल ले जाने में खासा परेशानी झेलनी पड़ी।

हमेशा की तरह अंधरापुल में घुटनों के ऊपर पानी लग गया। करीब दो घंटे तक जलभराव के दौरान दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों को मुसीबत का सामना करना पड़ा। दर्जनों दो पहिया और चार पहिया वाहनों के इंजन में पानी चले जाने से बीच रास्ते में बंद हो गये और लोगों को किसी तरह मैकेनिक तक वाहनों को लेकर जाना पड़ा। चौकाघाट, ढेलवरिया क्षेत्र में भी जलभराव से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। इसके अलावा नदेसर, घौसाबाद, लहरतारा, महेशपुर, परेड कोठी, मलदहिया में जलभराव से लोगों को जूझना पड़ा। परेड कोठी में खराब सड़कों ने वाहनों पर ब्रेक लगाया और ऑटो, दो पहिया वाहनों की सवारियों के लिए कुछ कदम चलना दूभर हो गया।

हालांकि मैदागिन, दारानगर, चौक, अस्सी, गुरुधाम, दुर्गाकुंड, रवींद्रपुरी इलाकों में सामान्य बारिश हुई। जिससे जलभराव जैसी स्थिति नहीं रही। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार को दिनभर बादल छाये रहे। अधिकतम तापमान 34.1 और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुरुवार को 19 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई और आर्द्रता 88 प्रतिशत थी। तीन दिनों तक हल्की बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है। शुक्रवार से रविवार तक अधिकतम तापमान क्रमश: 34, 35 और 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा तो न्यूनतम तापमान शुक्रवार व शनिवार को 25 व रविवार को 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

बदहाल सड़कें बन सकती हैं जानलेवा

नगर निगम प्रशासन की लापरवाही के कारण बदहाल सड़कें जानलेवा बन सकती हैं। रवींद्रपुरी, कबीर नगर, दुर्गाकुंड, सामने घाट आदि इलाकों में खराब सड़कों के कारण आवागमन दुरूह हो गया है। वहीं जलकल विभाग की लापरवाही से मैनहोल की मरम्मत न होने से भी दुर्घटनाएं हो रही हैं। साकेत नगर में जलकल विभाग ने कई महीनों से मैनहोल की मरम्मत नहीं की है, जिससे आए दिन ई-रिक्शा, ऑटो, दो पहिया वाहनों के पलटने का खतरा बना रहता है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें