भारत की हार के सदमे से बुजुर्ग की धड़कनें रूकीं
रविवार रात के मैच में भारत की हार के बाद एक बुजुर्ग आस्ट्रेलिया से भारत की हार का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सके। उन्हें अस्पताल ले जाते समय सांसें थम गईं। इसके बाद क्रिकेट के प्रति जुनूनी बुजुर्ग की मौत...

सेवापुरी (वाराणसी), संवाद। क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मैच में रविवार रात 65 वर्षीय एक बुजुर्ग आस्ट्रेलिया से भारत की हार का सदमा बर्दाश्त नहीं सके। मैच खत्म होने के 10 मिनट बाद सीने में तेज दर्द उठा। अस्पताल ले जाते समय सांसें थम गईं। क्रिकेट के प्रति जुनूनी बुजुर्ग की मौत को लेकर लोगों में काफी चर्चा रही। कपसेठी व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश मौर्या ने बताया कि क्षेत्र के बनकट निवासी किसान लालचंद मौर्या क्रिकेट के बेहद शौकीन थे। भारत के मैच के दौरान वह हमेशा अपने साथ रेडियो लेकर चलते थे। खेत में भी कमेंट्री सुनते हुए अपना काम करते थे। वह रविवार दोपहर से घर में टीवी पर मैच का प्रसारण देख रहे थे। कम स्कोर के बावजूद वह भारतीय टीम की जीत को लेकर आश्वस्त थे। पड़ोसी मदन मौर्या के अनुसार लालचंद सभी लोगों से कहे थे कि भारतीय टीम जीतेगी तो वह गांव में जश्न मनाएंगे। भारतीय टीम के मैच हारने के बाद वह काफी निराश दिखे। उन्हें एक बेटा है जो कहीं बाहर नौकरी करता है।
