ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीज्ञानवापी-शृंगारगौरी प्रकरण की मेरिट पर सुनवाई आज

ज्ञानवापी-शृंगारगौरी प्रकरण की मेरिट पर सुनवाई आज

जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में मंगलवार को ज्ञानवापी-शृंगार गौरी प्रकरण में दाखिल वाद की मेरिट पर सुनवाई...

ज्ञानवापी-शृंगारगौरी प्रकरण की मेरिट पर सुनवाई आज
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,वाराणसीTue, 12 Jul 2022 01:30 AM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी, हिटी। जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में मंगलवार को ज्ञानवापी-शृंगार गौरी प्रकरण में दाखिल वाद की मेरिट पर सुनवाई होगी। गत मई में अंजुमन इंतजामिया मसाजिद की ओर से उच्चतम न्यायालय में सिविल प्रक्रिया संहिता के आदेश 07 नियम 11 के तहत वाद की पोषणीयता (मेरिट) पर सुनवाई करने के लिए विशेष प्रार्थनापत्र दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने केस को जिला न्यायाधीश के पास ट्रांसफर कर दिया। जिला जज ने केस की मेरिट पर सुनवाई शुरू कर दी है। पिछली तीन सुनवाई में मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता 51 बिंदुओं पर अपनी दलील दे चुके हैं। उन्होंने अब विधि प्रावधान को दर्शाते हुए अपना पक्ष रखने का मौका मांगा है। अदालत ने सुनवाई के लिए 12 जुलाई की तिथि मुकर्रर की थी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें