चादरपोशी मामले में सुनवाई आठ दिसम्बर को

सिविल जज (फास्ट ट्रैक कोर्ट) सीनियर डिवीजन महेंद्र कुमार पांडेय की अदालत में शुक्रवार को ज्ञानवापी परिसर में मजार पर चादरपोशी व उर्स की अनुमति...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 11 Nov 2022 11:30 PM
share Share

वाराणसी। सिविल जज (फास्ट ट्रैक कोर्ट) सीनियर डिवीजन महेंद्र कुमार पांडेय की अदालत में शुक्रवार को ज्ञानवापी परिसर में मजार पर चादरपोशी व उर्स की अनुमति मांगने के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई हुई। लोहता निवासी मुख्तार अहमद अंसारी सहित चार की ओर से कमीशन की कार्रवाई सबंधित अर्जी पर सुनवाई करने की गुहार लगाई गई है। अगली सुनवाई आठ दिसंबर की होगी।

अर्जी में कोर्ट से गुजारिश की गई है कि विपक्षीगण राज्य सरकार, अन्जुमन इन्तजामिया मसाजिद, डीएम और पुलिस आयुक्त को परिसर में प्रवेश से मना किया जाए। वादी ने कमीशन की कार्यवाही में सहयोग करने की बात की है। हिंदू पक्ष के कई लोगों ने पक्षकार बनने के लिए कोर्ट में अर्जी दी है जिस पर शुक्रवार को सुनवाई नहीं हो सकी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें