ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीपैरोकार के खिलाफ सुनवाई अब 8 को

पैरोकार के खिलाफ सुनवाई अब 8 को

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में शृंगार गौरी केस के पैरोकार जितेंद्र सिंह विसेन समेत दो के खिलाफ केस दर्ज करने की अर्जी पर सुनवाई बुधवार को टल...

पैरोकार के खिलाफ सुनवाई अब 8 को
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीThu, 02 Feb 2023 02:20 AM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में शृंगार गौरी केस के पैरोकार जितेंद्र सिंह विसेन समेत दो के खिलाफ केस दर्ज करने की अर्जी पर सुनवाई बुधवार को टल गई। अगली सुनवाई 8 फरवरी को होगी। सीजेएम की पदोन्नति से कोर्ट रिक्त है।

चार महिलाएं रेखा पाठक, मंजू व्यास, लक्ष्मी देवी व सीता साहू ने जितेंद्र सिंह विसेन के खिलाफ कोर्ट में धारा 156 (3) के तहत प्रार्थना पत्र दाखिल किया है। आरोप है कि उन्होंने मुकदमे की पॉवर ऑफ अटार्नी मुख्यमंत्री को सौंपने के लिए धमकाया। कोर्ट में सुनवाई में जाने के दौरान परिसर में गाली-गलौज भी की गई।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें