सेंट्रल जेल में कैदियों की जांची सेहत
Varanasi News - वाराणसी केन्द्रीय कारागार में शिव शक्ति जन कल्याण ट्रस्ट और मेक माइ टूथ डेंटल क्लिनिक द्वारा 300 कैदियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। इसमें नेत्र और दांतों की जांच की गई। इस अवसर पर...
वाराणसी। केन्द्रीय कारागार में शिव शक्ति जन कल्याण ट्रस्ट ‘सेंटर फॉर साइट और ‘मेक माइ टूथ डेंटल क्लिनिक नदेसर की ओर से शिविर लगा। इसमें सेंटर फॉर साइट की संस्थापिका एवं अध्यक्ष ईशा त्रिपाठी और उनके सहयोगी सुनील कुमार मिश्र, डॉ. हजारी नारायण शुक्ला, गिरजेश तिवारी, डॉ. पीयूष पांडेय, अविनाश, रितेश चन्द्र श्रीवास्तव, कृष्णा यादव, सिद्धार्थ शर्मा, आफरूश ने 300 कैदियों की सेहत जांची। नेत्र और दातों की जांच की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक राधाकृष्ण मिश्र, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, कारापाल अखिलेश कुमार, उप कारापाल अखिलेश कुमार मिश्र, अमित कुमार वर्मा, अशोक कुमार राय, किशन सिंह वाल्दिया एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।