ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीजौनपुर में बड़ी लापरवाही, बिना सैंपलिंग पिता की कराई अंत्येष्टि, अब दोनों बेटों की रिपोर्ट पॉजिटिव 

जौनपुर में बड़ी लापरवाही, बिना सैंपलिंग पिता की कराई अंत्येष्टि, अब दोनों बेटों की रिपोर्ट पॉजिटिव 

जौनपुर में कोरोना को लेकर अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सुरेरी विकास खंड के रामपुर सुरेरी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत व्यक्ति की प्रशासन ने सैंपलिंग नहीं कराई। न ही कोई...

जौनपुर में बड़ी लापरवाही, बिना सैंपलिंग पिता की कराई अंत्येष्टि, अब दोनों बेटों की रिपोर्ट पॉजिटिव 
Yogeshजौनपुर निज संवाददाताTue, 26 May 2020 12:59 AM
ऐप पर पढ़ें

जौनपुर में कोरोना को लेकर अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सुरेरी विकास खंड के रामपुर सुरेरी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत व्यक्ति की प्रशासन ने सैंपलिंग नहीं कराई। न ही कोई सुरक्षात्मक उपाय किया और परिजनों से अत्येष्टि करा दी। लोगों के दबाव पर बेटों की सैंपलिंग कराई गई। सोमवार को जांच रिपोर्ट आई तो दोनों बेटे पॉजिटिव मिले हैं। इससे अत्येष्टि में शामिल लोगों में दहशत है। 

14 मई को 40 वर्षीय व्यक्ति अपने परिजनों संग मुंबई से घर के लिए रवाना हुआ था। 16 मई को वह अपने गांव सुरेरी पहुंच गया। गांव से कुछ दूर स्थित एक बगीचे में परिवार के साथ क्वारंटीन हो गया था। मुंबई से लौटने के बाद से ही उसे खांसी व जुकाम की शिकायत थी। उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर पहुंचा। लेकिन असुविधाओं के कारण उसका उपचार नहीं हो सका। इसके कारण 20 मई की देर रात्रि कोरोना जैसे लक्षणों के बीच मौत हो गई।

इतना सबकुछ होने के बाद भी उसका सैंपल नहीं लिया गया। परिजनों ने सैंपल के लिए दबाव बनाया तो अधिकारियों ने परिजनों को शव लपेटने के लिए एक किट देकर अंतिम संस्कार करने को बोल दिया। शव को उसमें लपेटकर कुछ दूर स्थित एक घाट पर अंतिम संस्कार करा दिया। दबाव के उसके 12 और 14 वर्ष के बेटों का सैम्पल लिया गया। इसकी रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आते ही हड़कंप मच गया। ग्रामीणों को आशंका है कि अंत्येष्टि में शामिल होने वालों को भी संक्रमण का खतरा है। स्वास्थ्य विभाग तो तत्काल सभी लोगों की सैंपलिंग करानी चाहिए। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें