Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीGrand Decoration and Rituals at Kaalratri Temple in Varanasi s Vishwanath Dham on Last Tuesday of Sawan

माता कालरात्रि के दर्शन कर भक्त अभिभूत

वाराणसी के विश्वनाथ धाम क्षेत्र के कालरात्रि मंदिर में सावन के अंतिम मंगलवार को भव्य शृंगार और आरती की गई। मंदिर और गर्भगृह को फूल-मालाओं, विद्युत झालरों से सजाया गया। माता की प्रतिमा को गंगाजल से...

माता कालरात्रि के दर्शन कर भक्त अभिभूत
Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 13 Aug 2024 05:34 PM
हमें फॉलो करें

वाराणसी। विश्वनाथ धाम परिक्षेत्र के येलो जोन में स्थित कालरात्रि मंदिर में सावन माह के अंतिम मंगलवार को भव्य शृंगार किया गया। मंदिर परिसर के साथ गर्भगृह को कामिनी-अशोक की पत्ती, फूल-मालाओं, फलों व रंग बिरंगे विद्युत झालरों से सजाया गया था। भोर में माता की प्रतिमा को गंगाजल से स्नान करा कर नूतन वस्त्र धारण कराया गया। तरह-तरह के फूलों से शृंगार किया गया और आरती उतारी गई। इस दौरान भक्तों की भीड़ लगी रही। संध्या में पुनः भव्य शृंगार गुलाब, टेंगरि, गेंदे के मालाओं से किया गया। महंत सुरेंद्र नारायण तिवारी ने मां कालरात्रि की महाआरती की। माता को पूड़ी-सब्जी, चना हलुआ का भोग लगाया गया और भव्य भंडारा आरंभ किया गया। देररात भंडारे में सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें