ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीगोमतेश्वर स्पोर्टिंग क्लब चैंपियन

गोमतेश्वर स्पोर्टिंग क्लब चैंपियन

पं. रामप्रवेश चौबे कॉलेज में खेली जा रही उर्मिला चौबे मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता गोमतेश्वर स्पोर्टिंग क्लब बरहपुर ने जीत ली है। मंगलवार को खेले गए...

गोमतेश्वर स्पोर्टिंग क्लब चैंपियन
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीTue, 18 Jan 2022 10:20 PM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी वरिष्ठ संवाददाता

पं. रामप्रवेश चौबे कॉलेज में खेली जा रही उर्मिला चौबे मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता गोमतेश्वर स्पोर्टिंग क्लब बरहपुर ने जीत ली है। मंगलवार को खेले गए फाइनल में टीम ने मां वनस्पति स्पोर्टिंग क्लब नियार को पराजित कर दिया।

विजेता टीम ने 48 और पराजित टीम ने 43 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच संदेश को घोषित किया गया। विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी के साथ 41 हजार और उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 25 हजार रुपये दिए गए। मैन ऑफ द सीरीज अरशद को 10 हजार रुपये व ट्रॉफी दी गई। सभी खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिए गये। अम्पायरिंग वीरेंद्र चौबे और चेतन चौहान ने की। समापन समारोह के मुख्य अतिथि मिर्जापुर के जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया तथा विशिष्ट अतिथि झारखड के पूर्व मंत्री और विधायक केएन त्रिपाठी रहे। अध्यक्षता चोलापुर ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मीना कन्नौजिया ने की। स्वागत चोलापुर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख सतीश चौबे ने किया। मनीष चौबे ने आभार जताया। इस मौके पर त्रिभुवन सिंह, दिलीप चौबे, डॉ. पीके दुबे, बब्बू सिंह, सुनील, अखिलेंद्र त्रिपाठी, साकेत शुक्ला, आदर्श, देवांश, मंजीत सिंह, संदीप गुप्ता, विवेक सिंह, मोनू, विनीत उपस्थित रहे !

फोटो : पत्र नाम से 5 पीएम में

समाचार पत्र वितरकों ने पूर्व मंत्री को समस्याएं बताईँ

वाराणसी। काशी समाचार पत्र विक्रेता समिति की बैठक मंगलवार को हथुआ बंगला स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई। इसमें समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह मुख्य अतिथि रहे। समाचार पत्र विक्रेताओं ने उन्हें अपनी समस्याएं बताईं। पूर्व मंत्री ने आश्वस्त किया कि चुनाव जीते तो विधानसभा में ये समस्याएं उठाई जाएंगी। बैठक में वरिष्ठ समाचार पत्र वितरक सतीश, सूरज गुप्ता, रामजी पटेल, सत्यप्रकाश, महादेव, श्याम, आदि उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें