ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीजाम में जकड़े घाट किनारे के इलाके

जाम में जकड़े घाट किनारे के इलाके

कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर स्नानार्थियों का जत्था गुरुवार रात से ही गंगा किनारे के इलाकों में जमा हो गया था। दूसरे प्रदेशों से बसों में आये...

जाम में जकड़े घाट किनारे के इलाके
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीFri, 19 Nov 2021 03:10 PM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी। कार्यालय संवाददाता

कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर स्नानार्थियों का जत्था गुरुवार रात से ही गंगा किनारे के इलाकों में जमा हो गया था। दूसरे प्रदेशों से बसों में आये श्रद्धालु आधी रात से ही गंगा घाट पहुंचने लगे। श्रद्धालुओं के आने और स्नान के बाद सुबह निकलने के कारण घाट किनारे के इलाके राजघाट से लेकर सामनेघाट तक जाम लगा रहा।

कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान और शाम को देव दीपावली के लिए पहले से ही रूट डायवर्जन किया गया है। चार पहिया वाहनों को पड़ाव से राजघाट पुल से शहर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। इन वाहनों को पड़ाव से रामनगर डायवर्ट किया गया है। वहां से ये वाहन सामनेघाट पुल से होते हुए शहर में प्रवेश कर रहे हैं। रात से ही डायवर्जन के कारण सामनेघाट पुल वाहनों का दबाव बढ़ गया। इधर राजघाट पुल पर श्रद्धालुओं का जत्था पैदल ही आता जाता रहा। ऑटो और बाइक सवारों की भीड़ रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें