ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीबीमा किश्त के नाम पर 9.50 लाख की ठगी

बीमा किश्त के नाम पर 9.50 लाख की ठगी

शिवपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पिसौर में बीमा की किश्त के नाम पर एक युवक के साथ 9.50 लाख रुपए की ठगी हुई...

बीमा किश्त के नाम पर 9.50 लाख की ठगी
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीTue, 27 Jul 2021 03:30 AM
ऐप पर पढ़ें

शिवपुर। हिन्दुस्तान संवाद

शिवपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पिसौर में बीमा की किश्त के नाम पर एक युवक के साथ 9.50 लाख रुपए की ठगी हुई है। मामले में पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है।

पिसौर गांव के सुरेश प्रसाद सिंह ने आरोप लगाया है कि मेरा तथा मेरी पुत्री संजू सिंह पत्नी विमल कुमार सिंह निवासी भरलाई घोड़हा शिवपुर ने एंगान लाइफ़ इंश्योरेंस में दस वर्ष पूर्व बीमा करवाया था। जिसमे वार्षिक क़िस्त 30204.72 रुपए मेरी क़िस्त और मेरी बेटी की किश्त 30204.72 रुपये वार्षिक किश्त जमा हो रही थी और यह पैसा निरन्तर 2012 से 2020 तक मेरा निरन्तर जमा हुआ था, तथा मेरी बेटी का किश्त 2012 से 2015 तक जमा हुआ था। मुझे दसवीं किश्त के लिए माह जनवरी 2021 में अलग अलग तीन नंबरों से फोन आया जो क्रमशः 9718242885,918586939130 और 9643142418 से बारी बारी एक व्यक्ति जो अपने को भोलानाथ तिवारी बताता। एंगान कम्पनी के बेनिफिट का लाभ देते हुए बताया कि यदि आप छः किश्तों को एक साथ दे देंगे तो आपके मैच्योरिटी से पहले ही पैसा मिल जाएगा। इस प्रकार से इनके झांसे में आ गया और मैंने जनवरी 2021 में अलग अलग तारीखों में 1 जुलाई 2021 तक करीब 9,50,000 रुपये खाते में वेजे दिया। बाद में पता चला कि इंश्योरेंस कंपनी में कोई पैसा जमा नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें