Fraud Case Two Men Charged for Rs 8 20 Lakh Job Scam in Varanasi नौकरी के नाम पर 8.20 लाख की ठगी, तीन पर केस, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsFraud Case Two Men Charged for Rs 8 20 Lakh Job Scam in Varanasi

नौकरी के नाम पर 8.20 लाख की ठगी, तीन पर केस

Varanasi News - वाराणसी में सदर तहसील में नौकरी दिलाने के नाम पर 8.20 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। राजेश कुमार चौरसिया ने शिकायत दर्ज कराई थी कि दो युवकों ने उसके बेटे के लिए नौकरी दिलाने का वादा किया था,...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 29 Dec 2024 08:24 PM
share Share
Follow Us on
नौकरी के नाम पर 8.20 लाख की ठगी, तीन पर केस

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सदर तहसील में सुपरवाइजर पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर दो लोगों से 8.20 लाख की ठगी में सिगरा पुलिस ने चंदौली और रोहनिया के दो युवकों पर केस दर्ज किया है। संयुक्त पुलिस आयुक्त के आदेश पर केस दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है।

शिवपुरवा के निराला नगर निवासी राजेश कुमार चौरसिया ने कोर्ट में शिकायत की थी। बताया कि रोहनिया के अवलेशपुर निवासी बालेश्वर शर्मा, चंदौली के डेढ़गांवा निवासी प्रवीण सिंह ने बेटे आयुष चौरसिया की नौकरी लगवाने का वादा किया था। इसके लिए 4.50 लाख रुपये मांगे थे। कई किस्त में रुपये दोनों को दिया। इस बीच कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन लग गया। स्थिति सामान्य होने पर जब नौकरी लगवाने को कहा तो दोनों टाल-मटोल करने लगे। पैसा मांगने पर एक चेक दिया। जबकि जिस खाता नंबर का चेक दिया था, वह बंद हो गया था। बाद में पता चला कि ककरमत्ता के श्यामा नगर निवासी प्रमोद कुमार से भी नौकरी के नाम पर 3.70 लाख रुपये ठगे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।