साइन सिटी के सीएमडी और एमडी के खिलाफ केस
Varanasi News - वाराणसी में साइन सिटी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी और एमडी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि कंपनी ने प्लॉट देने के नाम पर 7 लाख रुपये लिए, लेकिन जमीन नहीं दी। शिकायत के...
वाराणसी वरिष्ठ संवाददाता। कोर्ट के आदेश पर शनिवार को कैंट थाने में साइन सिटी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सीएमडी, एमडी और एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि कंपनी ने प्लॉट देने के नाम पर सात लाख रुपये लेने के बावजूद जमीन नहीं दी। पुलिस ने बताया कि अर्दली बाजार निवासी मनीष कुमार गुप्ता और उनके पिता लक्ष्मी नारायण को कंपनी के एजेंट सुभाष दुबे ने काशियाना प्रोजेक्ट के तहत प्लॉट देने का भरोसा दिलाया। इसके लिए 31 दिसंबर 2018 को 5 लाख और 22 मई 2019 को 2 लाख रुपये का भुगतान किया गया। समय बीतने के बाद जब रजिस्ट्री की बात की गई, तो एजेंट ने कंपनी के सीएमडी राशिद नसीम और एमडी आसिफ नसीम का हवाला देते हुए उन्हें गुमराह किया। जब मौके पर जाकर जांच की गई, तो पता चला वह कोई प्रोजेक्ट था ही नहीं। मनीष कुमार गुप्ता ने कैंट थाने में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।