पूर्वी जोन महिला बास्केटबॉल में पहले ही दिन चार वॉकओवर
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में रविवार को पूर्वी जोन अंतर विश्वविद्यालयी महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य...
वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में रविवार को पूर्वी जोन अंतर विश्वविद्यालयी महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी राकेश कुमार यादव ने किया। पहले दिन कुल सात मैच खेले गए। चार टीमों के न पहुंचने से दूसरी टीम को वॉकओवर दे दिया गया।
उद्घाटन समारोह में कुलपति प्रो. एके त्यागी और क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रो. बृजेश कुमार सिंह मौजूद रहे। आयोजन सचिव डॉ. पीतांबर दास ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच रांची और मणिपुर विश्वविद्यालय के बीच खेला गया। अंकिता यादव के 16 प्वाइंट्स की मदद से रांची ने कुल 39 प्वाइंट स्कोर किए। प्रतिद्वंद्वी मणिपुर यूनिवर्सिटी 23 प्वाइंट बना सकी। उद्घाटन समारोह में प्रो. सत्या सिंह, प्रो. सुशील कुमार गौतम, प्रो. संजय, डॉ. केके सिंह, डॉ. सैयद दुलारे हुसैन, कुमारी बीना, डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह, प्रताप शंकर दुबे, डॉ. मुकेश पंथ, डॉ. विनोद सिंह, डॉ. नवरत्न सिंह, डॉ. जयशंकर प्रसाद, हरिश्चंद्र सहित छात्र और खिलाड़ी उपस्थित थे। धन्यवाद डॉ. राधेश्याम राय संयुक्त आयोजन सचिव ने तथा संचालन डॉ कुंदन सिंह ने किया।
उद्घाटन मैचों का परिणाम
1. रांची विश्वविद्यालय ने मणिपुर विश्वविद्यालय मणिपुर को 39-23 से पराजित किया।
2. हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग (छत्तीसगढ़) ने पटना विश्वविद्यालय 73-03 से पराजित किया।
3. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर को विश्व भारती विश्वविद्यालय के खिलाफ वॉकओवर मिला।
4. जादवपुर विश्वविद्यालय जादवपुर पश्चिम बंगाल को गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के खिलाफ वॉकओवर मिला।
5. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ ने अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा मध्य प्रदेश को 36-21 से पराजित किया।
6. पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय रायपुर को बरहामपुर विश्वविद्यालय के खिलाफ वॉकओवर मिला।
7. शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर छत्तीसगढ़ को ललित नारायण मिश्रा विश्वविद्यालय दरभंगा बिहार के खिलाफ वॉकओवर मिला।
