विदेशी भक्त विश्वनाथ मंदिर को सीधे दे सकेंगे दान
विदेश में रहने वाले बाबा विश्वनाथ के भक्त अब सीधे मंदिर न्यास को दान कर सकते हैं। यह सुविधा चार साल बाद विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम के तहत मिली है। भक्त आसानी से अपना दान मंदिर न्यास के खाते में जमा...
वाराणसी,मुख्य संवाददाता। विदेश में रहने वाले बाबा विश्वनाथ के भक्त अब सीधे मंदिर न्यास को दान कर सकते हैं। न्यास को चार साल साल बाद दोबारा यह सुविधा प्राप्त हुई है। विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम के तहत सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के एसडीएम शम्भू शरण ने बताया कि विनियमन अधिनियम के तहत विदेशी भक्तों से दान लेने की अनुमति मिली है। विदेश में रहने वाले बाबा विश्वनाथ के भक्तगण आसानी से अपनी श्रद्धानुसार अपना दान सीधे मंदिर न्यास के खाते में जमा कर सकते है। उन्होंने बताया कि खाता संख्या 43292280765 स्विफ्ट कोड संख्या- एसबीआईएनआईएनबीबी 125 ,आईएफएससी-एसबीआईएन 0009017,श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ,भारतीय स्टेट बैंक, संसद मार्ग शाखा, नई दिल्ली में विदेशी भक्त दान का पैसा भेज सकते हैं। उन्होंने जानकारी दी कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा भक्तों के माध्यम से दान स्वरूप दी जाने वाली धनराशि का उपयोग हमेशा से जन कल्याण, भक्तों की सुविधाओं में विस्तार और पुनीत कार्यों में किया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।