उमराव जान के मकबरा पर चढ़ाए फूल
सुर-अंदाज की मल्लिका उमराव जान की पुण्यतिथि पर रविवार को फातमान स्थित काली गुंबज मस्जिद के पास उनके मकबरे पर डर्बी शायर क्लब के सदस्यों ने श्रद्धा...
वाराणसी। कार्यालय संवाददाता
सुर-अंदाज की मल्लिका उमराव जान की पुण्यतिथि पर रविवार को फातमान स्थित काली गुंबज मस्जिद के पास उनके मकबरे पर डर्बी शायर क्लब के सदस्यों ने श्रद्धा के फूल अर्पित किए। यहां लोगों ने फातिहा भी पढ़ा।
डर्बी शायर क्लब की ओर से शकील अहमद जादूगर ने अगुवाई की। कहा कि फैजाबाद में पली-बढ़ी उमराव जान किसी परिचय की मोहताज नहीं। बनारस में ही 26 दिसंबर 1937 को उमराव जान ने अंतिम सांस ली। उन्होंने कहा कि फिल्म निर्देशक मुजफ्फर अली ने वर्ष 1981 में उनके नाम पर फिल्म बनाई। बरसी के मौके पर सरकार से उमराव जान की मजार पर लाइट लगवाने की मांग की गई। इस दौरान अफसर अली, अमानत अली, शमीम अंसारी, मो. खालिद, दानिश हुसैन, बबलू विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
