ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीउमराव जान के मकबरा पर चढ़ाए फूल

उमराव जान के मकबरा पर चढ़ाए फूल

सुर-अंदाज की मल्लिका उमराव जान की पुण्यतिथि पर रविवार को फातमान स्थित काली गुंबज मस्जिद के पास उनके मकबरे पर डर्बी शायर क्लब के सदस्यों ने श्रद्धा...

उमराव जान के मकबरा पर चढ़ाए फूल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,वाराणसीMon, 27 Dec 2021 03:21 AM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी। कार्यालय संवाददाता

सुर-अंदाज की मल्लिका उमराव जान की पुण्यतिथि पर रविवार को फातमान स्थित काली गुंबज मस्जिद के पास उनके मकबरे पर डर्बी शायर क्लब के सदस्यों ने श्रद्धा के फूल अर्पित किए। यहां लोगों ने फातिहा भी पढ़ा।

डर्बी शायर क्लब की ओर से शकील अहमद जादूगर ने अगुवाई की। कहा कि फैजाबाद में पली-बढ़ी उमराव जान किसी परिचय की मोहताज नहीं। बनारस में ही 26 दिसंबर 1937 को उमराव जान ने अंतिम सांस ली। उन्होंने कहा कि फिल्म निर्देशक मुजफ्फर अली ने वर्ष 1981 में उनके नाम पर फिल्म बनाई। बरसी के मौके पर सरकार से उमराव जान की मजार पर लाइट लगवाने की मांग की गई। इस दौरान अफसर अली, अमानत अली, शमीम अंसारी, मो. खालिद, दानिश हुसैन, बबलू विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े