ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीदिल्ली में आई विमान में खराबी, सवा 3 घंटे लेट पहुंचा बाबतपुर

दिल्ली में आई विमान में खराबी, सवा 3 घंटे लेट पहुंचा बाबतपुर

वाराणसी आने वाली स्पाइस जेट की उड़ान एसजी-2195 में मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी आ गई। इस कारण विमान निर्धारित समय सुबह आठ बजे की जगह सवा तीन घंटे देर से पूर्वाह्न 11.15 बजे वाराणसी...

दिल्ली में आई विमान में खराबी, सवा 3 घंटे लेट पहुंचा बाबतपुर
बाबतपुर। हिन्दुस्तान संवादWed, 17 Jan 2018 03:53 PM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी आने वाली स्पाइस जेट की उड़ान एसजी-2195 में मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी आ गई। इस कारण विमान निर्धारित समय सुबह आठ बजे की जगह सवा तीन घंटे देर से पूर्वाह्न 11.15 बजे वाराणसी आया।

दिल्ली एयरपोर्ट पर एप्रन से रनवे की ओर विमान बढ़ा था, तभी उसमें तकनीकी खराबी आ गई। पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए एटीसी से अनुमति ली और विमान वापस एप्रन पर लेकर आ गया। इंजीनियरों की टीम ने खराबी देखी लेकिन ठीक न कर सके। स्पाइस जेट प्रबंधन ने दूसरे विमान से यात्रियों को वाराणसी भेजने का फैसला लिया। पूरी प्रक्रिया में विमान 3.15 घंटे देरी से वाराणसी पहुंचा। इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी हुई।

अन्य उड़ानें भी विलम्बित
मंगलवार को कोहरे के कारण अन्य उड़ानें भी विलम्बित रहीं। हैदराबाद से आने वाला 6ई 915 विमान 2.38 घंटे, जयपुर से आने वाला एसजी2985 विमान 1.50 घंटे, अहमदाबाद से आने वाला एसजी 971 विमान एक घंटा, मुंबई से आने वाला एसजी-704  विमान 1.20 घंटा, दिल्ली से आने वाला 6ई308 विमान एक घंटा विलंबित रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें