ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीपांच डग्गामार वाहनों पर पांच लाख का जुर्माना

पांच डग्गामार वाहनों पर पांच लाख का जुर्माना

जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा के निर्देश पर परिवहन विभाग ने मंगलवार को शहर में डग्गमार तथा हाईवे पर भारी वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान दो दर्जन...

पांच डग्गामार वाहनों पर पांच लाख का जुर्माना
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीWed, 17 Feb 2021 03:11 AM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता

जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा के निर्देश पर परिवहन विभाग ने मंगलवार को शहर में डग्गमार तथा हाईवे पर भारी वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान दो दर्जन से अधिक वाहनों का चालान काटा गया। पांच वाहनों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इन वाहनों पर क्षमता से 35 टन अधिक लोड मिला।

एआरटीओ (प्रशासन) सर्वेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में नदेसर से लहरतारा पुल तक चले अभियान में आठ डग्गामार वाहनों का चालान हुआ। 10 अनफिट और लंबी दूरी का परमिट लेकर चलने वाले वाहन के पेपर जब्त किए गए। तीन भारी वाहनों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगा। यात्रीकर अधिकारी केकी मिश्रा ने मोहनसराय और राजातालाब के पास अभियान चलाया। इस दौरान सही पेपर न मिलने पर बीस भारी वाहनों पर जुर्माना लगाया। उनमें दो वाहनों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना हुआ जबकि रिफलेक्टर न होने पर 13 वाहनों को थाने में खड़ा करा दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें