ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीकैंट डिपो में खड़ी बस में लगी आग, हादसा टला

कैंट डिपो में खड़ी बस में लगी आग, हादसा टला

कैंट डिपो में खड़ी एक बस में शुक्रवार सुबह शार्ट सर्किट से आग लग गई। वहां मौजूद परिचालक की सक्रियता से आग पर काबू पा लिया गया। आग से बस के अगले...

कैंट डिपो में खड़ी बस में लगी आग, हादसा टला
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीFri, 18 Jun 2021 07:51 PM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी। संवाददाता

कैंट डिपो में खड़ी एक बस में शुक्रवार सुबह शार्ट सर्किट से आग लग गई। वहां मौजूद परिचालक की सक्रियता से आग पर काबू पा लिया गया। आग से बस के अगले हिस्से में काफी क्षति पहुंची। कैंट डिपो के वाशिंग शेड में काशी दर्शन सेवा बस (Up65ईटी4150) खड़ी थी। सुबह पांच छह बजे के बीच बस के अंदर से धुआं उठने लगा। अत्यधिक तापमान के चलते बस का शीशा टूट गया। फ्यूलिंग स्टेशन पर अपनी बस में डीजल भरवा रहे रहे चालक सुभाष सिंह की नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाया। परिचालक संतोष कुमार सिंह ने बहादुरी दिखाते हुए बस के अंदर घुसकर आग बुझाने का प्रयास किया। बैटरी का टर्मिनल कनेक्शन हटाने पर भी आग नहीं बुझी तो पानी फेंक कर आग पर काबू पाया गया। आसपास खड़ी बसों को वहां से दूर किया गया। ज्यादातर रोडवेज बसों में आग से बचाव के लिए कोई उपकरण नहीं है। कुछ गाड़ियों में लगे अग्निशमन यंत्र शोपीस बने हुए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें