ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीबीएचयू बवाल में तीन सौ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

बीएचयू बवाल में तीन सौ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

बीएचयू में जूनियर डॉक्टरों और छात्रों के बीच हुए बवाल में लंका इंस्पेक्टर की तहरीर पर तीन सौ अज्ञात छात्रों के खिलाफ बलवा, मारपीट तोड़फोड़, सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान और क्रिमिनल लॉ एक्ट की धारा में...

बीएचयू बवाल में तीन सौ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज
वाराणसी। हिन्दुस्तान संवादThu, 27 Sep 2018 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

बीएचयू में जूनियर डॉक्टरों और छात्रों के बीच हुए बवाल में लंका इंस्पेक्टर की तहरीर पर तीन सौ अज्ञात छात्रों के खिलाफ बलवा, मारपीट तोड़फोड़, सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान और क्रिमिनल लॉ एक्ट की धारा में केस दर्ज हुआ है। इससे पहले बीएचयू बवाल में तीन अलग अलग केस दर्ज हुए हैं। वहीं अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों से मारपीट के आरोप में हिरासत में लिए गए शिवाजी सिंह को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बीएचयू परिसर में तोड़फोड़ और वाहनों में आगजनी करने वालों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की जाएगी। इसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। उपद्रवियों से सम्पत्ति के नुकसान की भरपाई भी कराई जाएगी। एसपी ने कहा कि विश्वविद्यालय में तोड़फोड़ और हंगामा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषी छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें