ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीउस्ताद बिस्मिल्लाह खां का भी परिवार अटलजी को देगा श्रद्धांजलि

उस्ताद बिस्मिल्लाह खां का भी परिवार अटलजी को देगा श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की अस्थियों का काशी में 25 अगस्त को विसर्जन होगा। उस दिन भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां का भी परिवार अटलजी को श्रद्धांजलि देगा। उस्ताद के परिवारीजन अस्थि कलश पर...

उस्ताद बिस्मिल्लाह खां का भी परिवार अटलजी को देगा श्रद्धांजलि
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीWed, 22 Aug 2018 02:09 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की अस्थियों का काशी में 25 अगस्त को विसर्जन होगा। उस दिन भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां का भी परिवार अटलजी को श्रद्धांजलि देगा। उस्ताद के परिवारीजन अस्थि कलश पर अकीदत के फूल चढ़ाएंगे। उस्ताद के पोतों ने शहनाई पर मातमी धुन बजाने की भी इच्छा जताई है। इसके लिए वे प्रशासन से अनुमति मांगेंगे।

उस्ताद बिस्मिल्लाह खां फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी अब्बास मुर्तजा शम्सी एवं उस्ताद के पोते अफाक हैदर ने बताया कि उस्ताद का परिवार अस्थि विसर्जन के दौरान फूल चढ़ाएगा। यदि प्रशासन की अनुमति मिली तो उस्ताद के पोते अफाक हैदर व अली अब्बास शहनाई पर मातमी धुन के अलावा रघुपति राघव राजा राम ... की खास धुन भी बजाएंगे। घुटने में दर्द था फिर भी चले साथ

उस्ताद बिस्मिल्लाह खां को सन-2002 में अटलबिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्रित्व काल में ही भारत रत्न मिला था। उनके साथ स्वर कोकिला लता मंगेशकर को भी देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया था। मुर्तजा शम्सी ने बताया कि सम्मान समारोह में वाजपेयी जी ने घुटने में दर्द के बावजूद उठकर उस्ताद को मुबारकबाद दिया था। उनके साथ कुछ दूर चले भी थे। वाजपेयी जी भी उस्ताद की शहनाई के मुरीद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें