Fake Bride Arrested at Babatpur Airport for Kidnapping Charges नकली दुल्हन समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsFake Bride Arrested at Babatpur Airport for Kidnapping Charges

नकली दुल्हन समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Varanasi News - फूलपुर पुलिस ने बाबतपुर एयरपोर्ट पर अपहरण के आरोप में नकली दुल्हन अनीता समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अनीता ने शादी के नाम पर पैसे लेकर पेमाराम को धोखा दिया। एयरपोर्ट पर उसने अपहरण की...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 12 Aug 2025 03:49 AM
share Share
Follow Us on
नकली दुल्हन समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पिंडरा संवाद। फूलपुर पुलिस ने बाबतपुर एयरपोर्ट पर अपहरण का आरोप लगाकर हंगामा करने वाली नकली दुल्हन समेत तीन लोगों के खिलाफ सोमवार को फूलपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी दुल्हन को निजी मुचलके पर छोड़ दिया। राजस्थान के पाली श्रीयारी राणावत निवासी पेमाराम अपने भाई रामलाल की शादी के लिए लड़की देखने के लिए रायपुर (सोनभद्र) थाना क्षेत्र जयसोलिया निवासी महेंद्र के बुलावे पर सोनभद्र आया था। यहां उसने रायपुर (सोनभद्र) थाना क्षेत्र के रैया गांव की अनीता से रामलाल की शादी कराने के नाम पर 90 हजार ऑनलाइन और 1.3 लाख नगद लिए।

इस दौरान महेंद्र के साथ उसके गांव का योगेंद्र भी मौजूद था। पैसे लेने के बाद सभी ने अनीता को पेमाराम के साथ भेज दिया और कहा कि राजस्थान में अपने रीति रिवाज के साथ विवाह कर लेंगे। एयरपोर्ट पहुंचने पर अनीता ने सीआईएसएफ के जवानों से उसे अपहृत कर ले जाने की शिकायत की। इसपर सुरक्षाकर्मियों ने पेमाराम को पकड़कर फूलपुर पुलिस के हवाले कर दिया। थाने पर पूछताछ में सच्चाई सामने आई। पुलिस ने अनीता, महेंद्र और योगेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। बाद में अनीता को मुचलके पर छोड़ दिया गया। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। फूलपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने अनीता और उसके साथी संगठित गिरोह चलाते हैं। ऐसे ही शादी के नाम पर लोगों को फंसाकर पैसे ऐंठ लेते हैं। अनीता को दो बेटियां और बेटे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।