ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीकैंट स्टेशन पर परीक्षार्थियों का हंगामा, यात्री चोटिल

कैंट स्टेशन पर परीक्षार्थियों का हंगामा, यात्री चोटिल

- परीक्षार्थियों ने ट्रेनों पर जमाया कब्जा, तमाशबीन बनी रही जीआरपी व आरपीएफ

कैंट स्टेशन पर परीक्षार्थियों का हंगामा, यात्री चोटिल
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीMon, 28 Jan 2019 02:34 AM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस विभाग की परीक्षा के लिए आये परीक्षार्थियों ने वापसी में कैंट स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान प्लेटफार्म नंबर एक पर अफरातफरी के बीच पानी निकालने के लिए लगी पाइप में फंसकर यात्री गिर गया। अधिक भीड़ होने से उसके पैर में गंभीर चोट आई। करीब 45 मिनट बाद उसे इलाज मिल सका। उधर गाजीपुर, बक्सर होकर बिहार जाने वाली ट्रेनों पर परीक्षार्थियों ने कब्जा कर लिया। वातानुकूलित कोच में भी हुड़दंग करते हुए युवक बैठ गये। सुरक्षा के लिए लगी आरपीएफ व जीआरपी तमाशबीन बनी रही।परीक्षार्थियों की भीड़ शाम पांच बजे के बाद बढ़ने लगी। करीब छह से साढ़े छह बजे तक स्टेशन पर परीक्षार्थियों का जमकर हुड़दंग होता रहा। इसके बाद हावड़ा जा रही विभूति एक्सप्रेस देरी से स्टेशन शाम 6.38 बजे आई। इस ट्रेन के स्लीपर ही नहीं, वातानुकूलित बोगियों में भी युवक बैठ गये। जिनका आरक्षण था, वे भीतर घुसने के लिए मशक्कत करते रहे। जैसे-तैसे यात्री इसमें बैठे। ट्रेन जब चलने को होती तो युवक चेनपुलिंग कर देते। करीब आठ बार चेनपुलिंग कर ट्रेन रोकी गई। यह ट्रेन 7.32 बजे रवाना हो सकी। उधर इस ट्रेन में बैठने गये आजमगढ़ हरि जयेंद्रराम अफरातफरी के बीच गिर पड़े। प्लेटफार्म एक पर आरपीएफ दफ्तर के पास निर्माण कार्य चल रहा है। यहां से पानी निकालने के लिए कार्यदायी संस्था ने पाइप फैला रखा है। भीड़भाड़ में हरि का पैर फंस गया और वह गिर पड़े। इस दौरान भीड़ होने से उसके पैर में गंभीर चोट आ गई। पुलिस विभाग की परीक्षा सोमवार को भी आयोजित है। इसके मद्देनजर सोमवार को भी परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ेगी। 40 मिनट बाद लिया गया सुधवाराणसी। यात्री घायल होने के बाद प्लेटफार्म पर ही पड़ा रहा। इसके बाद कुछ यात्रियों ने इसकी सूचना पूछताछ काउंटर पर जाकर दी। इसके बाद सूचना पाकर 40 मिनट बाद आरपीएफ के दरोगा, दो-तीन जवान व फार्मासिस्ट पहुंची और उपचार शुरू हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें