पूर्व प्रधान ने वन्दे भारत ट्रेन के आमने कूदकर दी जान
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बिमौरी गांव निवासी पूर्व प्रधान महगुराम पटेल ने वाराणसी से प्रयागराज जा रही वन्दे भारत ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों ने शव की पहचान कर परिजनों और पुलिस को...
कछवांरोड। बहेड़वा गांव (मिर्जामुराद) स्थित रेलवे लाइन पर सोमवार की तड़के वाराणसी से प्रयागराज के तरफ जा रही वन्दे भारत ट्रेन के सामने कूदकर पूर्व प्रधान ने जान दे दी। जानकारी के अनुसार मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बिमौरी गांव (राजपुर) निवासी पूर्व प्रधान महगुराम पटेल उम्र (65) वर्ष ने घर से कुछ दूर पर जाने के बाद बहेड़वा गांव के सामने रेलवे लाइन पर सोमवार की तड़के वाराणसी से प्रयागराज जा रही वन्दे भारत ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी।शौच के लिए निकले ग्रामीणों की नजर पड़ी तो मौके पर पहुंचकर पूर्व प्रधान की पहचान करने के बाद परिजनों को व मिर्जामुराद पुलिस को सूचना दिया।सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पूर्व प्रधान के शव को घर ले जाने के बाद मिर्जापुर स्थित अदलपुर घाट पर ले जाकर दाह-संस्कार कर दिया। खजुरी चौकी प्रभारी पवन कुमार यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी मौके पर पहुंचा तो परिजन शव को लेकर जा चुके थे परिजनों से जब सम्पर्क किया गया तो शव का दाह-संस्कार कर दिया गया था।घटना के कारण के बारे में परिजनों से पूछा गया तो बताए कि इधर कुछ दिनों से तनाव में चल रहे थे रात में खाना खाकर सोये सुबह साईकिल से कब उठ के चले गए जानकारी नही हुई।वही ग्रामीणों में चर्चा के अनुसार पारिवारिक विवाद के कारण पूर्व प्रधान ने ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी की होगी।मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था व चार पुत्रों का पिता बताया गया।पूर्व प्रधान घर पर रहकर खेती किसानी करते थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।