वाराणसी। निज संवाददाता
डर्बीशायर क्लब की ओर से गुरुवार को पितरकुंडा पोखरे के पास अध्यक्ष शकील अहमद जादूगर के संयोजन में देशवासियों की सलामती व कोरोना से मुक्ति के लिए दुआख्वानी की गई। इस दौरान वहां से गुजरने वालों को गुलाब भेंट कर नव-वर्ष की शुभकामना दी गई। इस दौरान हाजी असलम, प्रमोद वर्मा, हैदर मौलाई, आफाक हैदर, विक्की यादव, बाले शर्मा, राजू खां, बबलू विश्वकर्मा, अरशद खान, शेख मोहम्मद सहित अन्य मौजूद थे।