Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsEmergency Medical Store Opens at Varanasi Cantt Station for Passengers

कैंट स्टेशन पर मिलेंगी जीवनरक्षक दवाएं

Varanasi News - वाराणसी कैंट स्टेशन पर अब यात्रियों के लिए इमरजेंसी मेडिकल रूम के पास एक मेडिकल स्टोर खुल गया है। यह सुविधा उत्तर रेलवे द्वारा शुरू की गई है, जिससे यात्रियों को जीवनरक्षक दवाएं उपलब्ध होंगी। मेडिकल...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 22 Jan 2025 03:02 AM
share Share
Follow Us on

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। कैंट स्टेशन की सर्कुलेटिंग एरिया में अब यात्रियों और अन्य जरूरतमंद लोगों को जीवनरक्षक दवाएं मिल सकेंगी। मंगलवार को इमरजेंसी मेडिकल रूम (ईएमआर) के बगल में मेडिकल स्टोर खुल गया। सेंट्रल रेलवे के बाद अब उत्तर रेलवे (लखनऊ मंडल) के कैंट (वाराणसी जंक्शन) स्टेशन पर मेडिकल रूम और स्टोर की सुविधा शुरू की गई है। स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता की मौजूदगी में महिला यात्री सुमन उपाध्याय ने स्टोर का शुभारम्भ किया।

इस दौरान स्टेशन डायरेक्टर ने कहा कि ‘ईएमआर संचालित करने वाली संस्था ही मेडिकल स्टोर का भी संचालन करेगी। फिलहाल सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक स्टोर खुलेगा। आगे इसे 24 घंटे खोलने का प्रयास चल रहा है। इस मौके पर डीएमओ डॉ. कृष्ण मोहन मिश्रा, सीएचआई राकेश रोशन पाठक, सीआईटी एसके पांडेय, सीओएस अमिताभ कुंवर सिंह, टीआई राजकुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें