काशी क्षेत्र की 71 विस सीटों को मथेगा चुनाव रथ
भाजपा का लखनऊ से चला चुनाव रथ काशी क्षेत्र की 71 विधानसभा सीटों को भी मथेगा और पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील...
वाराणसी। मुख्य संवाददाता
भाजपा का लखनऊ से चला चुनाव रथ काशी क्षेत्र की 71 विधानसभा सीटों को भी मथेगा और पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील करेगा। काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेशचंद श्रीवास्तव ने बताया कि रथ के बायीं ओर भाजपा का स्लोगन ‘सोच ईमानदार-काम असरदार लिखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या व डॉ. दिनेश शर्मा की तस्वीर लगी है। साथ ही ‘यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार का नारा भी लिखा है।
क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि चुनाव रथ में एक बड़ी एलईडी स्क्रीन लगी है, जिससे केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का सजीव प्रसारण होगा। चित्रों के माध्यम से सीएम योगी के पांच वर्षों के कार्यकाल में हुए विकास कार्य उजागर होंगे।