ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीलोकार्पण के लिए तैयार आठ तालाब-कुंड

लोकार्पण के लिए तैयार आठ तालाब-कुंड

पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों से लोकार्पण के लिए आठ तालाब-कुंड सज-धजकर तैयार हैं। 25 अक्तूबर को पीएम इसे लोकार्पित करेंगे। इसके लिए इन तालाब-कुंडों को...

लोकार्पण के लिए तैयार आठ तालाब-कुंड
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीThu, 21 Oct 2021 03:12 AM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी। कार्यालय संवाददाता

पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों से लोकार्पण के लिए आठ तालाब-कुंड सज-धजकर तैयार हैं। 25 अक्तूबर को पीएम इसे लोकार्पित करेंगे। इसके लिए इन तालाब-कुंडों को पूरी तरह से सजा दिया गया है। एलईडी झालरें लगाई जा रही हैं। नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा (एनएमसीजी) से वित्त पोषित करीब 18.96 की इस परियोजना का निर्माण वाराणसी विकास प्राधिकरण ने कराया है।

वीडीए वीसी ईशा दुहन ने बताया कि दूधिया तालाब, काल्हा तालाब, लक्ष्मीकुंड, पहड़िया तालाब, बकरिया कुंड, संत कबीर प्राकट्य स्थल तालाब, पंचकोशी तालाब करौंदी, रेवा गिरी तालाब अवलेशपुर का लोकार्पण पीएम करेंगे। इन तालाब-कुंडों पर पाथ-वे, घाट निर्माण, बाउंड्रीवाल, एलईडी प्रकाश व्यवस्था, स्टोन रेलिंग, शौचालय, बारादरी (छतरी) आदि का निर्माण कराया गया है।

सांस्कृतिक संकुल का मल्टीपरपज हॉल भी तैयार

पीएम के हाथों चौकाघाट स्थित पद्मश्री गिरिजा देवी सांस्कृतिक संकुल का मल्टीपरपज हॉल भी लोकार्पित होगा। छह करोड़ की इस परियोजना के तहत संकुल के हॉल का नवीनीकरण हुआ है। मंच को आकर्षक बनाने के साथ ही पूरे हॉल को लाइट ऐंड साउंड सिस्टम से लैस किया गया है। दीवारों की वाल पैनलिंग, छत की फाल्स सीलिंग कराने के साथ ही सेंट्रलाइज्ड एसी, एलईडी स्क्रीन, आकर्षक प्रवेश द्वार, कलाकारों के लिए ग्रीन रूम (चेजिंग रूम) का निर्माण किया गया है। वीसी ने बताया कि फिनिशिंग हो चुकी है। देर शाम वीसी ईशा दुहन ने लोकार्पित होने वाली सभी परियोजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान अधीक्षण अभियंता आशुतोष श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता आनंद कुमार मिश्रा, अनिल सिंह, अनिल दूबे, अतुल मिश्रा आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें