शराब-भांग की 696 दुकानें की गई आवंटित
Varanasi News - वाराणसी में 697 देसी-अंग्रेजी शराब की दुकानों के लिए ई-लॉटरी हुई। सुबह 10 से 12 बजे तक चली इस प्रक्रिया में कुछ आवेदकों के चेहरे खिले, जबकि कई मायूस हुए। एक ही आवेदक को तीन दुकानें आवंटित होने पर एक...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। जिले भर में 697 देसी-अंग्रेजी शराब की दुकानें, कंपोजिट, मॉडल शॉप और भांग के ठेकों के लिए गुरुवार को पुलिस लाइन में ई-लॉटरी हुई। एक ही आवेदक को तीन दुकानें आवंटित होने पर एक रद्द कर दी गई। इस दौरान कुछ के चेहरे खिले तो कई के मायूस हुए।
दुकानों के आवंटन के लिए ई-लॉटरी सुबह 10 से पौने 12 बजे तक चला। इस दौरान पर्यवेक्षक के तौर पर अपर मुख्य सचिव होमगार्ड राजेश कुमार सिंह मौजूद थे। डीएम एस. राजलिंगम, डीसीपी वरुणा चंद्रकांत मीणा, डीसीपी गोमती प्रमोद कुमार, जिला आबकारी अधिकारी कमल कुमार शुक्ल भी मौजूद रहे। आवेदक 10 बजे के पहले ही जुटने लगे थे। जैसे-जैसे क्षेत्रवार ई-लॉटरी का परिणाम जारी किया जा रहा था, वैसे-वैसे आवंटियों के चेहरे पर खुशी तो जिनके नाम की घोषणा नहीं हुई वे मायूस होकर निकलते रहे। एक ही आवेदक के नाम से तीन लॉटरी निकलने पर देसी शराब की एक दुकान का आवंटन रद्द कर दिया गया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।