ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीड्रोन ने की बड़े नालों की सफाई की पड़ताल

ड्रोन ने की बड़े नालों की सफाई की पड़ताल

शासन के निर्देश पर बड़े नालों की सफाई की हकीकत जानने के लिए शुक्रवार को ड्रोन से वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई। ड्रोन से 19 बड़े नालों की सफाई...

ड्रोन ने की बड़े नालों की सफाई की पड़ताल
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीSat, 25 Jun 2022 01:40 AM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी। कार्यालय संवाददाता

शासन के निर्देश पर बड़े नालों की सफाई की हकीकत जानने के लिए शुक्रवार को ड्रोन से वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई। ड्रोन से 19 बड़े नालों की सफाई की पड़ताल होनी है। इसमें पहले दिन अस्सी, सामनेघाट, इंदिरा नगर, भगवानपुर, वरुणापार में पलौदी, पहड़िया समेत अन्य नालों का निरीक्षण किया गया।

कुछ दिनों तक नालों की सफाई का परीक्षण ड्रोन से किया जाएगा। इसके चलते अब नगर निगम के अधिकारी भी सक्रिय हो गए हैं। जिन नालों की सफाई हो चुकी है वहां ड्रोन से निरीक्षण कराया जा रहा है। 25 जून तक इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। मुख्य अभियन्ता मोइनुद्दीन ने कहा कि सभी बड़े नालों का ड्रोन के माध्यम से सर्वे शुरू हो गया है। इसके बाद नालों की अक्षांशीय एवं देशान्तरीय स्थिति, लम्बाई, चौड़ाई की सूचना पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें