Doctor and Uncle Sentenced to Life for Sexual Abuse of 7-Year-Old in Varanasi सात साल की बच्ची से रेप में पिता-ताऊ को उम्रकैद, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsDoctor and Uncle Sentenced to Life for Sexual Abuse of 7-Year-Old in Varanasi

सात साल की बच्ची से रेप में पिता-ताऊ को उम्रकैद

Varanasi News - वाराणसी की विशेष न्यायाधीश की अदालत ने एक चिकित्सक पिता और उसके ताऊ को सात वर्षीय बेटी के शारीरिक शोषण के मामले में दोषी पाया। दोनों को उम्रकैद और एक लाख रुपये का अर्थदंड सुनाया गया। पीड़िता की मां ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 13 Feb 2025 10:05 PM
share Share
Follow Us on
सात साल की बच्ची से रेप में पिता-ताऊ को उम्रकैद

वाराणसी, संवाददाता। विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट, तृतीय) विनोद कुमार की अदालत ने सात वर्षीय बेटी का शारीरिक शोषण करने में चिकित्सक पिता और ताऊ को दोषी पाया। दोनों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। एक लाख का अर्थदंड भी लगाया है। एडीजीसी संदीप जायसवाल एवं अधिवक्ता वरुण प्रताप सिंह के मुताबिक बालिका की मां ने लंका थाने में केस दर्ज कराया था। बताया था कि सात वर्ष की बेटी के साथ अपने पिता के घर वाराणसी में रह रही थी। 23 मार्च 2018 को उसकी बेटी को स्कूल की छुट्टियों में उसके कार्डियोलाजिस्ट पिता हल्द्वानी ले गये। इस दौरान जब भी बेटी से बात होती थी तो वह डरी सी रहती थी। रो-रोकर बनारस घर आने के लिए कहती थी। 30 मार्च 2018 को पति ने बच्ची को ले जाने के लिए कहा।

महिला ने बताया कि जब बेटी से मिली तो वह लिपटकर रोने लगी। बनारस आने के बाद बेटी ने बताया कि पिता उसके साथ गंदा काम करते थे। एक दिन पिता और ताऊ ने अश्लील वीडियो दिखाकर उससे घिनौनी हरकत की। कोर्ट में बालिक की मां समेत 12 गवाहों के बयान के बाद पिता और ताऊ को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें