ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीमहाशिवरात्रिः डीएम ने विश्वनाथ मंदिर में तैयारियों का किया निरीक्षण

महाशिवरात्रिः डीएम ने विश्वनाथ मंदिर में तैयारियों का किया निरीक्षण

महाशिवरात्रि पर बाबा दरबार में आने वाले भक्तों को रेड कार्पेट ट्रीटमेंट मिलेगा। बाबा दरबार की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर गुरुवार की रात लाल कालीन बिछा दी गई। जिलाधिकारी सहित आला प्रशासनिक अधिकारियों...

महाशिवरात्रिः डीएम ने विश्वनाथ मंदिर में तैयारियों का किया निरीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीThu, 20 Feb 2020 06:31 PM
ऐप पर पढ़ें

महाशिवरात्रि पर बाबा दरबार में आने वाले भक्तों को रेड कार्पेट ट्रीटमेंट मिलेगा। बाबा दरबार की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर गुरुवार की रात लाल कालीन बिछा दी गई। जिलाधिकारी सहित आला प्रशासनिक अधिकारियों ने काशी विश्वनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि की तैयारियों का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने महामृत्युंजय मंदिर से उठने वाली बारात के मार्ग का अवलोकन गुरुवार की दोपहर में करने के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में तैयारियों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने मंदिर के अधिकारियों के साथ बैठक कर अन्य बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि भक्तों को सहज दर्शन सुलभ कराना ही हमारी प्राथमिकता है। जिलाधिकारी ने ज्ञानवापी सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों के साथ भी बैठक की। इन बैठकों के बाद उन्होंने कॉरिडोर का निरीक्षण किया।

खास बातें

-महाशिवरात्रि पर दर्शन को लेकर पूरी की जा चुकी हैं प्रत्येक स्तर पर तैयारियां

-ज्ञानवापी छत्ता द्वार से मंदिर परिसर तक सजाया गया तरह-तरह के फूलों से

- भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बना छत्ता द्वार पर बनाया गया भव्य अस्थाई द्वार

-भक्तों के साथ किसी प्रकार के दुर्व्यवहार पर तत्काल की जाएगी सख्त कार्रवाई

-दिव्यांगों व बुजुर्गो को मिलेगा नीलकंठ और ढुंढिराज गणेश द्वारा से सीधे प्रवेश

-मंदिर प्रशासन के तरफ से मेडिकल टीम भी तैनात रहेगी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र में

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें