कैंटोंमेंट में होटलों की पार्किंग में ही खड़े किए जाएं वाहन
Varanasi News - वाराणसी में नेहरू पार्क से आशियाना चौराहे तक सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ विकसित किया जाएगा। होटलों के बाहर खड़े वाहनों को उनकी पार्किंग में ही पार्क करने के निर्देश दिए गए हैं। वीडीए उपाध्यक्ष ने विभिन्न...

वाराणसी। नेहरू पार्क से आशियाना चौराहे तक सड़क के दोनों तरफ आमलोगों की सुविधाओं के मद्देनजर फुटपाथ विकसित किया जाएगा। वहीं होटलों के बाहर खड़े वाहनों को अब उनकी पार्किंग में ही पार्क किया जाना सुनिश्चित करने को कहा गया है। वीडीए उपाध्यक्ष ने इस बाबत निर्देश जोनल अधिकारी को दिया है। शुक्रवार को कैंटोंमेंट बोर्ड के सीईओ सत्येंद्र मोहन एवं वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने संयुक्त निरीक्षण किया। प्रोजेक्ट के तहत सड़क के दोनों ओर बेंच लगाई जाएगी, वेंडिंग जोन, पार्किंग बनाई जाएगी। वीडीए उपाध्यक्ष ने राजस्व, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, वीडीए और छावनी बोर्ड की सामूहिक टीम बनाकर कैंटोंमेंट में जमीनों का सर्वे कराने के निर्देश दिया। इसके अलावा सड़क के दोनों तरफ लाइटें लगाने एवं बाउंड्रीवॉल पर शहर से संबंधित प्रमुख स्थानों के साइनेज लगाने के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।