कोहरे से ट्रेन और विमान संचालन प्रभावित
Varanasi News - बाबतपुर, वाराणसी में रविवार को घने कोहरे के कारण ट्रेनों और विमानों का संचालन प्रभावित हुआ। दृश्यता 50 मीटर तक पहुंचने पर कई विमानों का आवागमन बाधित हुआ और ट्रेनें भी विलंबित हुईं। एयरपोर्ट पर रनवे की...

बाबतपुर / वाराणसी, हिटी। घने कोहरे के कारण रविवार को ट्रेनों और विमानों का संचालन प्रभावित हुआ। सुबह दृश्यता 50 मीटर तक पहुंच जाने से जहां आधा दर्जन विमानों का आवागमन प्रभावित हुआ। वहीं ट्रेनें भी विलंबित हुईं। सुबह निकली रोडवेज सहित अन्य अनुबंधित बसों ने डीपर जलाकर यात्रा पूरी की। शनिवार को दिन में बूंदाबादी के बाद रात से ही मौसम ने करवट ले लिया था। रविवार सुबह घने कोहरे ने यातायात व्यवस्था पर प्रतिकूल असर डाला। लाल बहादुर शास्त्री अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रनवे की दृश्यता कम होने से हैदराबाद से अकासा एयरलाइंस का विमान सुबह 10 एयरपोर्ट के ऊपर चक्कर लगाता रहा था। उसे घंटेभर बाद 11 बजे उतारने की अनुमति मिली। आकासा का ही दूसरा विमान बैंगलुरु से सुबह 8:42 बजे उड़ान भरकर सुबह 10:05 बजे वाराणसी हवाई क्षेत्र में आकर 50 मिनट चक्कर काटने के बाद 11:05 बजे रनवे पर उतरा। दोपहर 11 बजे के बाद मौसम थोड़ा साफ होने के बाद शाम पांच तक आवागमन होता रहा। इसके बाद रात में आने वाले विमान विलम्बित रहे। समय से न पहुंच पाने के कारण एयरलाइंस कर्मियों और यात्रियों में तकझक हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।