डेंगू के दो नए मरीज मिले, आठ को नोटिस
वाराणसी में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मंगलवार को पांडेयपुर के 30 वर्षीय युवक और पिंडरा के 16 वर्षीय किशोर की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 736 घरों में लार्वा सर्चिंग अभियान चलाया गया, जिसमें...
Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 3 Sep 2024 04:53 PM
वाराणसी। जिले में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। मंगलवार को पांडेयपुर के 30 वर्षीय युवक और पिंडरा के 16 वर्षीय किशोर की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस दौरान 736 घरों में डेंगू लार्वा सर्चिंग अभियान चलाया गया। आठ घरों में डेंगू का लार्वा मिला है। नोडल अधिकारी डॉ. एसएस कनौजिया ने बताया कि आठों मकान मालिकों को लार्वा का सोर्स नष्ट करने के लिए नोटिस दिया गया है। एक सप्ताह में सोर्स नष्ट नहीं हुए तो इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।