ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसी15 लाख रुपये लेकर दूसरे की जमीन का बैनामा

15 लाख रुपये लेकर दूसरे की जमीन का बैनामा

चोलापुर के बरथौली की मूल निवासी एवं मऊ में सिपाही सुषमा यादव के साथ 15 लाख रुपये धोखाधड़ी कर ली गई। 15 लाख रुपये लेकर उसे दूसरे की जमीन बैनामा कर दी...

15 लाख रुपये लेकर दूसरे की जमीन का बैनामा
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीMon, 22 Nov 2021 03:12 AM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी। कार्यालय संवाददाता

चोलापुर के बरथौली की मूल निवासी एवं मऊ में सिपाही सुषमा यादव के साथ 15 लाख रुपये धोखाधड़ी कर ली गई। 15 लाख रुपये लेकर उसे दूसरे की जमीन बैनामा कर दी गई। अब न रुपये मिल रहे, ना ही जमीन दे रहे। रुपये लेकर तीन लोग भाग गये। लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने सुषमा की तहरीर पर तीन के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।

सुषमा के मुताबिक सोयेपुर के शैलेश पाण्डेय उर्फ सुड्डू, चौबेपुर के गोसाईपुर में भगवती मंदिर के निकट के निवासी सुभाष चन्द्र पांडेय और श्रवण कुमार तिवारी ने बीते साल गोइठहां में प्लाट दिलाने का सौदा किया। पांच लाख नकद और 10 लाख रुपये चेक से दिए। रुपये लेने के बाद उसे एक जमीन का बैनामा कराया। पता चला कि वह जमीन दूसरे को बेची गई है। कब्जा करने पहुंची तो दूसरा पक्ष वहां काबिज मिला। इस पर तीनों से आपत्ति करने पर टालमटोल करने लगे। तीनों का दफ्तर बेलवा बाबा लमही में है। वहां जाने पर उसे धक्का देकर भगा दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें