तथ्यों के आधार पर हुआ था राम मंदिर निर्माण का फैसला : रंजन गोगोई
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एवं सांसद रंजन गोगोई ने कहा कि अयोध्या में श्रीरामजन्म भूमि पर मंदिर निर्माण का फैसला धर्म नहीं, तथ्यों के...
वाराणसी। संवाददाता
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एवं सांसद रंजन गोगोई ने कहा कि अयोध्या में श्रीरामजन्म भूमि पर मंदिर निर्माण का फैसला धर्म नहीं, तथ्यों के आधार पर और संविधान के दायरे में हुआ था। उन्होंने कहा कि किसी जज या न्यायमूर्ति का कोई जाति-धर्म नहीं होता। वह सिर्फ कानून और भारतीय संविधान के अनुसार निर्णय देता है। राम मंदिर के संबंध में यही सत्य है।
रंजन गोगोई रविवार को केदारघाट स्थित श्रीकरपात्री धाम में युवा चेतना की ओर से आयोजित ‘राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका विषयक संवाद में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों ने तीन-चार महीने तक सुनवाई के बाद नौ सौ पृष्ठों में राम मंदिर निर्माण के संबंध में फैसला सुनाया था। उस फैसले में कोई विभेद नहीं था। सभी जज एकमत थे। जस्टिस गोगोई ने कहा कि जज हजारों केस में फैसले सुनाते हैं। वह फैसला किसी के पक्ष में होता है, किसी के खिलाफ लेकिन जज का उस फैसले से कोई मतलब नहीं होता। वह तथ्यों और कानून के आधार पर फैसला लेता है। रामजन्मभूमि के संबंध में यही हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि राम मंदिर निर्माण का फैसला सिर्फ रंजन गोगोई का नहीं था। वह सुप्रीम कोर्ट का फैसला था। जस्टिस गोगोई ने कहा की हर दौर में युवाओं ने भारत का मान बढ़ाया है। युवा श्रम के बल पर ही देश का विकास हो सकता है।
हमें और देश को दें आशीर्वाद
जस्टिस गोगाई ने कहा कि काशी आने की बहुत दिनों से इच्छा थी लेकिन कोरोना के चलते यात्रा टलती गई। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहा कि हमें और देश को आशीर्वाद दें ताकि विकास के रास्ते पर चल सकें। स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा कि भारत वर्ष एवं सनातन धर्म सदा जस्टिस रंजन गोगोई का ऋणी रहेगा। प्रभु राम के मंदिर निर्माण के निर्णय ने सनातन धर्म को मानने वाले लोगों को नई ऊर्जा दी है। स्वामी दिव्यस्वरूप ने कहा कि नौजवानों का श्रम और वरिष्ठों का अनुभव भारत को विकसित राष्ट्र बना सकता है। संवाद की अध्यक्षता करते हुए युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर रिंकू गोयल, गोविंद मिश्रा, डॉ. गिरीश दत्त पांडेय, डॉ. आरएन राय, अभिनायक मिश्रा, सुभाष यादव आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।