अखिलेश को कुम्भ नहीं सैफई महोत्सव में रुचि: दयाशंकर
Varanasi News - वाराणसी में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने अखिलेश यादव के हमले का जवाब देते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री सैफई महोत्सव के दौरान फिल्मी हस्तियों को आमंत्रित करते थे, जबकि योगी आदित्यनाथ महाकुंभ का आयोजन...

वाराणसी, हिटी। सूबे के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने रविवार को अखिलेश यादव के पीडीए पत्रकार पर पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश पहले सैफई महोत्सव कराते थे। सैफई में फिल्मी हस्तियां आती थीं। उन्हें कुंभ में दिलचस्पी नहीं है। योगी जी महाकुंभ कराते हैं। दोनों में यही अंतर हैं। उन्होंने ये बातें वाराणसी दौरे पर सर्किट हाउस में अनौपचारिक बातचीत में कहीं। उन्होंने कहा कि जो पीडीए की बात कर रहे हैं वो उनके परिवार का है। बीजेपी में समाज के हर वर्ग के लोगों का नेतृत्व मिलता है। ओपी राजभर के बयान पर कहा कि हनुमान जी किसी व्यक्ति के नहीं बल्कि सबके हैं। कहा कि दिव्य महाकुंभ के लिए पिछले एक वर्ष से तैयारी चल रही है। मेला क्षेत्र का विस्तार किया गया है। परिवहन विभाग महाकुंभ में सात हजार नई बसें चलाएगा। रेलवे की कनेक्टिविटी भी बढ़ाई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।