ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीएक महीने में सिलेंडर सौ, डीजल छह रुपये महंगा

एक महीने में सिलेंडर सौ, डीजल छह रुपये महंगा

पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत लगातार बढ़ रही है। रसोई गैस के दाम इस माह में अब तक तीन बार वृद्धि हो चुकी हैं। जबकि पेट्रोल की कीमत चार रुपये प्रति...

एक महीने में सिलेंडर सौ, डीजल छह रुपये महंगा
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीFri, 26 Feb 2021 03:21 AM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी। कार्यालय संवाददाता

पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत लगातार बढ़ रही है। रसोई गैस के दाम इस माह में अब तक तीन बार वृद्धि हो चुकी हैं। जबकि पेट्रोल की कीमत चार रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम छह रुपये प्रति लीटर बढ़ा है। इस असर आम लोगों के जीवन पर भी पड़ा है। खाद्य सामाग्रियों के साथ सब्जी और फलों के दाम पर भी इसका असर देखा जा रहा है।

चार फरवरी को रसोई गैस सिलेंडर (घरेलू) 757.50 रुपये से बढ़कर 782.50 रुपये हो गया था। जो 15 फरवरी को बढ़कर 832.50 रुपये हो गया। गुरुवार को भी 25 रुपये दाम बढ़ गये और कीमत 857.50 रुपये पहुंच गई। पांच किलोग्राम के सिलेंडर (घरेलू) का दाम भी एक महीने में 288.50 रुपये से 315.50 रुपये हो गया है। 25 जनवरी को पेट्रोल की कीमत 85.69 रुपये थी और डीजल का दाम 76.91 रुपये था। गुरुवार को पेट्रोल 89.66 रुपये और ड़ीजल 82.33 रुपये बिका।

मालभाड़ा दस प्रतिशत बढ़ा

बनारस के ट्रांसपोर्टरों ने एक महीने में दस प्रतिशत तक मालभाड़ा बढ़ा दिया है। बनारस से आसपास के जिलों व लंबी दूरी के लिए भी भाड़ा बढ़ गया है। ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि एक महीने में छह रुपये प्रति लीटर डीजल की बढ़ोतरी होने से खर्चा नहीं निकल पा रहा है। यदि ये दाम तत्काल नहीं थमे तो फिर से भाड़ा बढ़ाने की नौबत आएगी। वाराणसी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जेपी तिवारी ने कहा कि कुछ हफ्तों से लगातार डीजल का दाम बढ़ रहा है। दस प्रतिशत मालभाड़ा बढ़ाने के बाद से दो रुपये लीटर इसके दाम बढ़ गये हैं। ट्रांसपोर्टरों के सामने दोहरी मुसीबत है।

रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम पर असर

वस्तुएं 1 माह पहले अब (रुपये)

अरहर दाल 92-95 102-110

सरसों तेल 128-35 140-160

रिफाइंड तेल 128-30 130-140

चना दाल 65-66 68-70

देसी घी (एक लीटर) 540-600 570-650

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें