वाराणसी। हिन्दुस्तान संवाद
पांडेयपुर चौराहे पर ऑटो पर बैठते समय जेबकतरों ने एक अधिवक्ता की जेब से 50 हजार रुपये उड़ा दिये। अधिवक्ता चोलापुर स्थित साईं गांव अपने घर जाने के लिए ऑटो पर बैठ रहे थे। सूचना पर सीओ कैंट अभिमन्यु मांगलिक और इंस्पेक्टर राकेश सिंह पहुंचे। आसपास पूछताछ के अलावा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए लेकिन जेबकतरों का कुछ पता नहीं चला। अधिवक्ता लालमन राम पटेल ने मकबूल आलम रोड स्थित स्टेट बैंक की शाखा से 50 हजार रुपये निकाले और घर जाने के लिए पांडेयपुर चौराहे पर ऑटो पकड़ने पहुंचे। बताया कि ऑटो में चढ़ते वक्त दो लड़कों ने उनसे पहले चढ़ने के लिए धक्का दिया। अधिवक्ता के साथ-साथ दोनों युवक भी ऑटो में ही थे। अधिवक्ता घर पहुंचे तो जेब से रुपये गायब मिले। कोट के अंदर का जेब कटा था। अधिवक्ता ने डायल 112 पर फोनकर शिकायत की। पुलिस ने पड़ताल शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।