ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीखास तरह के घोल में रखवा रहे ग्राहकों से रुपये

खास तरह के घोल में रखवा रहे ग्राहकों से रुपये

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कई दुकानदार ग्राहकों के हाथ से सीधे पैसे लेने से परहेज कर रहे हैं। ऐसे ही लक्सा स्थित दवा व्यवसायी राजेश कुमार जायसवाल...

खास तरह के घोल में रखवा रहे ग्राहकों से रुपये
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,वाराणसीWed, 28 Apr 2021 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी। कार्यालय संवाददाता

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कई दुकानदार ग्राहकों के हाथ से सीधे पैसे लेने से परहेज कर रहे हैं। ऐसे ही लक्सा स्थित दवा व्यवसायी राजेश कुमार जायसवाल लगातार कई महीनों से ग्राहकों से अपने हाथ में नोट नहीं ले रहे हैं।

वह नोटों को एक प्लास्टिक की कटोरी में रखवाते हैं जिसमें खास घोल भरा हुआ है। 24 घंटे बाद वह इन नोटों को दोबारा इस्तेमाल में लाते हैं। 24 घंटे बाद वह दूसरी कटोरी में इन नोटों को रख देते हैं और ग्राहकों को देते हैं। राजेश कुमार जायसवाल ने कहा कि छह महीने से एक नोट या सिक्का हाथ नहीं लिया है। ज्यादातर लेन-देन ऑनलाईन होता है। जो ग्राहक नगद ही देना चाहते हैं उनके नोट व सिक्के इस घोल में रखवाता हूं। उनका दावा है कि खास तरीके से तैयार घोल में नोट खराब नहीं होते। यदि ऐसा होता तो इस्तेमाल बंद कर देता। उन्होंने कहा कि मेरा एक भी नोट अब तक खराब नहीं हुआ है। इसमें एंटीसेप्टिक लिक्विड भी मिलाया गया है जिससे नोट खराब नहीं होते।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े