ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीबस यात्रियों को महंगा पानी बेचने पर फटकार

बस यात्रियों को महंगा पानी बेचने पर फटकार

रोडवेज कैंट डिपो परिसर में यात्रियों के लिए लगवाये गये ‘आरईसी सुरक्षित पेयजल’ के एटीएम पर यात्रियों से दो रुपये की जगह पांच रुपये तक वसूली हो रही है। शुक्रवार को यात्रियों की शिकायत पर...

बस यात्रियों को महंगा पानी बेचने पर फटकार
वाराणसी। कार्यालय संवाददाताSat, 24 Mar 2018 08:11 PM
ऐप पर पढ़ें

रोडवेज कैंट डिपो परिसर में यात्रियों के लिए लगवाये गये ‘आरईसी सुरक्षित पेयजल’ के एटीएम पर यात्रियों से दो रुपये की जगह पांच रुपये तक वसूली हो रही है। शुक्रवार को यात्रियों की शिकायत पर अधिकारियों ने एटीएम के कर्मचारी को जमकर फटकार लगाई।

वाटर एटीएम से कई दिन से महंगे दर पर पानी बेचने की शिकायत मिल रही थी। एआरएम आरसी दुबे के दफ्तर में दोपहर में कुछ यात्री शिकायत लेकर पहुंचे। एआरएम ने अपने स्तर पर भी जांच कराई तो शिकायत सही मिली। इस पर उन्होंने संबंधित पटल लिपिक को इसके खिलाफ रिपोर्ट बनाने का निर्देश दिया। साथ ही, कर्मचारी को डांटा। हिदायत दी कि अगली बार शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज कराई जायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें